सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को विश्वनाथपुर से कैलाशपुरी जाने वाली सड़क के दाहिने पुल के पास दुकान से 27.5 ग्राम गांजा बरामद किया है. साथ ही दुकानदार को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विश्वनाथपुर वार्ड नंबर 44 निवासी रामचंद्र राय के पुत्र अनिल कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति दुकान में गुटखा के डब्बा में छिपाकर गांजा रखा था. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

