18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1488 बोतल शराब के साथ युवती समेत सात तस्कर गिरफ्तार

प्रशिक्षु पुअनि कुश कुमार के नेतृत्व में नवाही डायवर्सन के समीप एनएच 227 पर 300 एमएल का 720 बोतल देसी शराब व एक बाइक को जब्त किया गया.

सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार की रात अलग-अलग स्थानों से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 1488 बोतल (450 लीटर) देसी-विदेशी शराब व एक बाइक को जब्त करते हुए एक युवती समेत सात तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में भेमुआ गांव स्थित सरेह से 300 एमएल का 720 बोतल देसी व 375 एमएल का 48 बोतल विदेशी शराब के साथ थाना क्षेत्र के भलुवाही वार्ड संख्या नौ निवासी विजय चौधरी की पुत्री चांदनी कुमारी (19 वर्ष) व चोरौत थाना क्षेत्र के भंटाबारी गांव निवासी स्व सहदेव राय के पुत्र संदीप राय, परिगामा वार्ड संख्या तीन निवासी रामकैलाश मुखिया के पुत्र संजय मुखिया, यदुपट्टी सिमरी वार्ड संख्या 11 निवासी स्व योगी महतो के पुत्र कृष्णचंद्र महतो व वार्ड संख्या छह निवासी स्व शत्रुघ्न महतो के पुत्र चुनचुन कुमार, यदुपट्टी वार्ड संख्या दो निवासी लालबाबू महतो के पुत्र संजय महतो, भंटाबारी भुस्की टोल वार्ड संख्या 10 निवासी रामदयाल मुखिया के पुत्र विमलेश मुखिया को गिरफ्तार किया गया. जबकि प्रशिक्षु पुअनि कुश कुमार के नेतृत्व में नवाही डायवर्सन के समीप एनएच 227 पर 300 एमएल का 720 बोतल देसी शराब व एक बाइक को जब्त किया गया. जबकि तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व बाइक को जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी तस्कर को न्यायिक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें