17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर में सात दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का शुभारंभ

नगर के बाबा गरीबनाथ प्रांगण स्थित दुर्गा मंडप में बुधवार से गणपति पूजा समिति द्वारा सात दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का शुभारंभ किया गया.

सुरसंड. नगर के बाबा गरीबनाथ प्रांगण स्थित दुर्गा मंडप में बुधवार से गणपति पूजा समिति द्वारा सात दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का शुभारंभ किया गया. सीतामढ़ी से आए आचार्य द्वय पंडित गोपाल झा, मुन्ना झा व पूजक रवि ठाकुर के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सिद्धि विनायक भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा मंडप में भगवान गणेश जी को चढ़ाया गया 451 किलो का एक, 351 किलो का एक, 201 किलो का एक व 101 किलो का 12 मनोकामना सिद्ध लड्डू श्रद्धालुओं व दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. विक्टोरिया महल के आकार का बनाया गया भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल मेला की शोभा में चार चांद लगा रहा है. मेला परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से नहलाया गया है. दर्शकों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन नाच-गान व खेल-तमाशा के अलावे 29 अगस्त को भव्य जागरण, 30 अगस्त को दीपोत्सव व मैथिली सांस्कृतिक कार्यक्रम व 31 अगस्त को सदाबहार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मेले में स्थानीय व परिहार प्रखंड के अलावे नेपाल के सीमावर्ती गांव के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं पूजा के सफल संचालन में समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष कैलाश साह, सचिव संजय कुमार, उपसचिव दीपक राणा व कोषाध्यक्ष संजय आर्यन के अलावे सदस्य मिंटू कुमार, ओमप्रकाश कुमार, पप्पू कुमार, पंकज कुमार पोद्दार, नितिन चौधरी, मंजीत कुमार, गौतम कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार, वैद्यनाथ साह, विमलेश मेहता, बैजू शर्मा, रौशन ठाकुर व मोनू कुमार कृतसंकल्पित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel