15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : भारत-नेपाल सीमा पर बटालियन की तैनाती से क्षेत्र की सुरक्षा को मिली मजबूती

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन सीतामढ़ी-II द्वारा शुक्रवार को 13वां स्थापना दिवस मनाया गया.

सीतामढ़ी. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन सीतामढ़ी-II द्वारा शुक्रवार को 13वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें जवानों के लिए वॉलीबॉल मैच, बच्चों के लिए जलेबी दौड़ और 100 मीटर दौड़, संदीक्षा सदस्यों के लिए म्यूजिकल चेयर, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बड़े खाने का आयोजन किया गया. जिसमें मोटे अनाज से बनने वाले व्यंजन बनाए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट संजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया. उन्होंने सभी जवानों एवं उनके परिवार जनों को बटालियन के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. संबोधित करते कहा कि 51वीं बटालियन भारत-नेपाल की संवेदनशील खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा का दायित्व संभाल रही है. इस बटालियन का कार्यक्षेत्र काफी चुनौतीपूर्ण है. बटालियन की सीमा पर तैनाती से क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूती मिली है.इस बटालियन की स्थापना 23 मई 2012 को अररिया जिले के बथनाहा में हुई. इस बटालियन ने विगत वर्ष में नशीले पदार्थों, भारतीय मुद्रा, अन्य मुद्रा, प्रतिबंधित पदार्थ, सोना चांदी, देशी हथियार, कारतूस, मानव तस्करी, प्रतिबंधित दवाइयों की जब्ती तथा गिरफ्तारी कर राष्ट्र सुरक्षा में सराहनीय कार्य किया है.

— अबतक सात देशों के नागरिकों की हुई है गिरफ्तारी

पिछले पांच वर्षों के दौरान 22 मई 2025 तक इस बटालियन द्वारा कुल 1454 जब्ती, 1158 गिरफ्तारी की गयी, जिसमें उल्लेखनीय गांजा, अफीम, कोकीन, सोना, स्वदेशी हथियार, कई राउंड के कारतूस तथा शराब की जब्ती हुई है. तीसरे देश के नागरिक, जिसमें चाइनीज, उज़्बेकिस्तानी, सूडान, बांग्लादेशी, नेपाली, नाइजीरियन तथा एक अमेरिकन की गिरफ्तारी की गयी है. इसी दौरान मानव तस्करी में भी अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. सोनबरसा समवाय के कार्यक्षेत्र में नशीली दवाइयां जैसे कोरेक्स, नशीली टेबलेट तथा इंजेक्शन इत्यादि के अवैध कारोबार पर काबू पाया गया है. वाहिनी की विभिन्न समवाय वर्ष 2025 में जम्मू और कश्मीर आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, चुनाव, उपचुनाव ड्यूटी सफलतापूर्वक संपन्न कराया है. इस कार्यक्रम में 20वीं बटालियन के कमांडेंट जीसी पांडेय, द्वतीय कमान अधिकारी सुमित भारद्वाज, विकास दीप सिंह, अजय कुमार, आशीष कुमार पांडे, उप कमांडेंट अपूर्व आदित्य, संदीप कड़वासरा, चैन सिंह, सहायक कमांडेंट रणजीत सिंह, डॉ सुमित चौरसिया समेत अन्य कई बलकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel