24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वसम्मति से नौवीं बार संजीत बने राजद प्रखंड अध्यक्ष

संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुई राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में सोमवार को विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से एक बार फिर से यानी नौवीं बार संजीत कुमार छोटू को पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया.

रुन्नीसैदपुर. संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुई राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में सोमवार को विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से एक बार फिर से यानी नौवीं बार संजीत कुमार छोटू को पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इससे पूर्व प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी भंडार परिसर में पार्टी के निर्वाची पदाधिकारी रामनाथ यादव की अध्यक्षता में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई. पार्टी नेत्री सह पूर्व विधायक मंगीता देवी ने प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए संजीत कुमार गुप्ता उर्फ छोटू का नाम प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन कार्यकर्ताओं ने तालियों की गरगराहट के साथ कर दी. अध्यक्ष पद के लिए अन्य कोई उम्मीदवारी नहीं होने बाद निर्वाची पदाधिकारी ने संजीत कुमार गुप्ता उर्फ छोटू के नाम की घोषणा की. साथ हीं पार्टी के जिला परिषद सदस्य पद पर 25 सदस्यों को नामित किया गया. कार्यकर्ताओ ने प्रखंड अध्यक्ष को पुष्प मालाओं से सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी. पूर्व विधायक मंगीता देवी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में पार्टी संगठन और अधिक मजबूती के साथ उभरेगी व प्रखंड अध्यक्ष के रूप में उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा. मौके पर पार्टी के वरीय नेता भारत भूषण यादव उर्फ गुड्डू यादव, ओम भारती, सुनील कुमार यादव, कमलेश ठाकुर, सोनफी भगत, शत्रुघ्न सिंह, रामजीवन राय, रजी अहमद, वीरेंद्र कापर, अहमद रजा उर्फ जुही व कुंदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel