सीतामढ़ी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सीतामढ़ी नगर द्वारा गुरुवार को महाराणा प्रताप संयुक्त विद्यार्थी शाखा में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. संघ के दर्जनों पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नगर के गणमान्य लोग एवं स्वयंसेवक शामिल हुए. नगर कार्यवाह विकास कुमार सिंह ने कहा कि “होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और राष्ट्र भावना के संकल्प का पर्व है. हमें इस उत्सव के माध्यम से समाज में सौहार्द और एकता को मजबूत करना चाहिए. वहीं, विभाग सह संचालक जयकिशोर यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण के कार्य में सतत सक्रिय है. यह होली मिलन समारोह हमें सामाजिक दायित्वों की याद दिलाती है और परस्पर प्रेम को प्रगाढ़ करती है. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार भी शामिल हुए. समारोह में विभाग प्रचारक मृत्युंजय भारत, सह जिला कार्यवाह राजेश झा, नगर संघचालक मोहन कुमार, प्रदीप मुन्ना, आशुतोष, पूर्व मेयर प्रत्याशी विशाल कुमार, भारती देवी, सीता संवाद के संयोजक आग्नेय कुमार, नीरज कुमार, अनुराग कुमार, युवराज, राजीव कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दर्शन कुमार, दीपक शर्मा, नवनीत कुमार व राजू कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है