सीतामढ़ी. जिले के प्रमुख सामाजिक राजनीतिक दलों के नेताओं ने नगर निगम के मेयर, उप मेयर, एवं कई नगर पार्षदों से मिलकर अनुरोध किया है कि नगर निगम क्षेत्र में शहर के बीचो-बीच अवस्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को गोद लेकर संरक्षित करने, सौंदर्यीकरण करने एवं 2 अक्टूबर को जन्मतिथि एवं 30 जनवरी को शहादत दिवस नियमित रूप से मनाने हेतु समुचित कार्रवाई करें. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा के पूर्व महासचिव अरूण कुमार गोप व नागरिक मंच के संयोजक डा ब्रजेश कुमार शर्मा ने कहा है कि महात्मा गांधी के अलावा सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, डा भीमराव अंबेडकर एवं कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा अवस्थित है. डुमरा में अवस्थित दोनों प्रतिमाएं व्यवस्थित एवं संरक्षित है और यहां नियमित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इन नेताओं ने अनुरोध किया है कि वीर कुंवर सिंह, सरदार भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराकर व्यवस्थित एवं संरक्षित कर नगर निगम द्वारा इन विभूतियों के यादगार स्वरूप कार्यक्रम आयोजित कराना चाहिए. इन नेताओं की ओर से पूर्व में हीं नगर आयुक्त से मिलकर लिखित अनुरोध किया जा चुका है. इन नेताओं का अनुरोध है कि 13 मई को नगर निगम की सामान्य परिषद् की आयोजित बैठक में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर समुचित निर्णय लिया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है