सीतामढ़ी. नगर के द्वारिका पैलेस के सभागार में रविवार को आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के लिये झंझारपुर के विशेश्वर स्थान में पीएम नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाले जनसभा की तैयारी को लेकर एनडीए नेताओं की बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा व भाजपा के मंत्री नितिन नवीन समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि बिहार में बहार है और डबल इंजन की सरकार है. सीतामढ़ी-शिवहर के लोग अब तीन घंटे में पटना पहुंच रहे हैं. 20 साल पहले पटना जाने के लिए दो-दो दिन लग जाते थे. बिहार बदल रहा है. विरोधियों का दाल गलने वाला नहीं है. कहा कि मधुबनी में आयोजित होनेवाली प्रधानमंत्री का जनसभा ऐतिहासिक होगा. इसकी सफलता के लेकर हम आप सबको आमंत्रण करने आये हैं. आपलोग गांव-गांव जाकर आम लोगों को आमंत्रित करें. उन्होंने मंच पर बैठे विधायकों व विधान पार्षदों से कहा कि हर विधान सभा से 101-101 बस लेकर मधुबनी पहुंचें. प्रत्येक विधानसभा से कम से कम पांच-पांच हजार लोगों को लेकर आयें. — अगले पांच साल में बिहार में नौकरी के लिये आयेंगे दूसरे प्रदेश के लोग : संजय झा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार का भाग्य बदल रहा है. अगले पांच साल में इसी बिहार में दूसरे प्रदेश के लोग नौकरी करने आयेंगे. अयोध्या की तरह सीतामढ़ी में सीता मंदिर का भव्य निर्माण होगा. सीएम नीतीश कुमार ने इसपर काम शुरू कर दिया है. बिहार का असली स्वर्ण काल आना है. बिहार में उद्योग और रोजगार पर काम शुरू हो चुका है. बिहार को एयरपोर्ट और मखाना प्रसंस्करण का लाभ मिला है. प्रधानमंत्री मिथिला में पहुंच रहे हैं. आपलोग तरह इस जनसभा को इतना सफल बनायें कि प्रधानमंत्री मिथिलांचल को और बड़ा सौगात दें. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बनाने में समय लगता है, लेकिन बिगाड़ने में समय नहीं लगता है. — सीतामढ़ी में मां सीता का बनेगा भव्य मंदिर : नितिन नवीन पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की तरह सीतामढी में मां सीता का भव्य मंदिर बनेगा. राम जानकी पथ का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में लगातार विकास कर रहे हैं. उन्होंने झंझारपुर में आयोजित प्रधानमंत्री के विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिये बड़ी संख्या में वहां पहुंचने की अपील की. कहा कि आपलोग हर पंचायत में जाकर लोगों को आमंत्रित करें. मुख्यमत्री नीतीश कुमार का सपना 2025 में 225 सीट का है, इसलिये इस सपना को साकार करने का संकल्प लें. — पीएम की सभा को सफल बनाने का लिया संकल्प अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता व संचालन जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने किया. एनडीए के विधायक व एमएलसी समेत सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया. मंत्री मोतीलाल प्रसाद, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक अनिल राम, डा मिथिलेश कुमार, गायत्री देवी, पंकज मिश्रा, दिलीप राय, विधान पार्षद रेखा कुमारी, पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, पूर्व मंत्री डा रंजू गीता व अन्य ने भी अपने विचार रखे और पीएम की सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया. बैठक में पूर्व विधायक खलील अंसारी व नगीना देवी, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शिवेश कुमार ब्रह्मर्षि, रालोमो जिलाध्यक्ष चंद्रिका पासवान, नीरज कुमार सिंह, कमलेश पांडेय, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा, भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान, जदयू के राज्य परिषद सदस्य अधिवक्ता विमल शुक्ला व भाजपा नेता सुवंश राय समेत बड़ी संख्या में भाजपा व जदयू समेत एनडीए के अन्य दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है