12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : मोहनी मंडल हॉल्ट पर भी रूके रक्सौल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन

रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के मोहनी मंडल हॉल्ट पर रक्सौल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही है.

सीतामढ़ी. रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के मोहनी मंडल हॉल्ट पर रक्सौल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 15515 सुगौली-दानापुर मेमू एक्सप्रेेस तथा 15516 दानापुर-सुगौली मेमू एक्सप्रेस ट्रेन के उक्त हॉल्ट पर ठहराव होने से इलाके के यात्रियों को बहुत बड़ी सुविधा मिल जायेगी. कारण कि इस हॉल्ट पर न सिर्फ सुप्पी, मेजरगंज, बल्कि शिवहर जिले के पुरनहिया, पिपराही, शिवहर के अलावा नेपाल के लोग बड़ी संख्या में इस हॉल्ट पर ट्रेन पकड़ते हैं. उन्हें अक्सर इलाज के लिए पटना आला-जाना रहता है. अगर इस ट्रेन का ठहराव हो जाये तो यात्रियों को सुविधा मिलेगी ही, साथ ही टिकट बिक्री से रेलवे को अच्छा खासा राजस्व की प्राप्ति भी हो सकेगी.

— सांसद लवली आनंद ने केंद्रीय रेलमंत्री को भेजा पत्र

उक्त दोनों रूट के ठहराव को लेकर स्थानीय सांसद लवली आनंद ने केंद्रीय रेलमंत्री को पत्र भेजकर मांग की थी. इसमें कहा था कि इसी ट्रेन का ठहराव जब न्यू रून्नीसैदपुर हॉल्ट पर हो सकता है, तो फिर मोहनी मंडल हॉल्ट पर क्यों नहीं? गौरतलब है कि लंबी रूट की कई ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से रेल यात्रियों की संख्या भी घट रही है.

— कहते हैं हॉल्ट अभिकर्ता

रक्सौल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद व रेलवे के वरीय अधिकारियों को लिखा गया है. अगर इस ट्रेन का ठहराव हॉल्ट पर हो जाता है, तो सीतामढ़ी, शिवहर के अलावा नेपाल के आसपास के गांव के रेल यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी. टिकट बिक्री से राजस्व भी प्राप्त हो सकेगा.

कुमार अंबरीशानंद, हॉल्ट अभिकर्ता, मोहनी मंडल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel