10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातो नदी में उफान, वार्ड पांच जलमग्न

रातो नदी के उफनने से वार्ड संख्या पांच में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

सुरसंड. नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के चलते श्रीखंडी भिट्ठा गांव से होकर बहनेवाली रातो नदी मंगलवार की शाम अचानक उफना गयी. रातो नदी के उफनने से वार्ड संख्या पांच में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. उक्त वार्ड में जानेवाली एकमात्र पीसीसी सड़क भी बाढ़ के पानी डूब गया है. लोगों को रोजमर्रा की सामान खरीदारी करने के लिए चौक-चौराहों पर जाना भी मुश्किल हो गया है. प्रत्येक वर्ष रातो नदी का कहर झेल चुके अनुसूचित व पिछड़ी जाति के करीब पांच सौ परिवारों को घर में बाढ़ का पानी घुसने का भय सताने लगा है. लोग उंचे व सुरक्षित स्थान की तलाश में जुट गए हैं. बाढ़ सूचक यंत्र के केयर टेकर रंजीत कुमार झा ने बताया कि रातो नदी का जलस्तर 230 सेंटीमीटर पर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से मात्र 20 सेंटीमीटर नीचे है. बताया कि खतरे का निशान पार होने के बाद स्थिति काफी भयावह हो जाती है. वार्ड संख्या पांच में रहनेवाले परिवारों को घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. संवाद प्रेषण तक जलस्तर में वृद्धि जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें