मेजरगंज. प्रखंड मुख्यालय बाजार में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने आधा दर्जन नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड में छापेमारी किया. छापेमारी की खबर लगते ही निजी क्लीनिकों व नर्सिंग होम में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. कई क्लीनिकों के बोर्ड उतारने लगे तो कितने कथित चिकित्सक क्लीनिक बंद कर भाग खड़े हुए. टीम ने सबसे पहले महादेव अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी की, लेकिन अल्ट्रासाउंड बंद पाया गया. रघु अल्ट्रासाउंड के जांच के क्रम में टेक्नीशियन द्वारा अल्ट्रासाउंड करते पाया गया, जिसे सील कर दिया गया. प्राथमिक उपचार केंद्र के संचालक डॉ जय प्रकाश महतो, डॉ बीएन झा के क्लीनिक को सील किया गया .वहीं, आरएमएसएस अर्थो क्लीनिक व गायत्री सेवा सदन में ताला लगाया गया. बीएम दिल्ली अस्पताल में छापेमारी के दौरान प्रभारी चिकित्सक डॉ कुमार ने बताया कि एक साल से इसका रजिस्ट्रेशन फेल है. अप्लाई किया गया है, लेकिन अभी अवैध रूप से चल रहा है जांच करने के बाद इसे भी बंद किया जाएगा. प्रभारी चिकित्सक डॉ कुमार ने बताया कि मुख्यालय बाजार में लगभग 30 से अधिक निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड संचालित है जिसमे एक भी वैध नही है. बांकी के बचे संस्थानों पर सीघ्र ही छापेमारी कर सभी को सील किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

