10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर अधिकार यात्रा : सीतामढ़ी पहुंंचे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव व इंडी गठबंधन के नेता

नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में चल रही इंडी गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा बुधवार की देर शाम दरभंगा, मधुबनी व मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी पहुंंची

सीतामढ़ी. नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में चल रही इंडी गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा बुधवार की देर शाम दरभंगा, मधुबनी व मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी पहुंंची. रून्नी टॉल प्लाजा पर कांग्रेस, राजद व गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत अन्य शीर्ष नेताओं का भव्य स्वागत किया. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मार्ग पर जगह-जगह उत्साहित कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिये नारेबाजी कर रहे थे. वोटर अधिकार यात्रा में शामिल नेता रून्नीसैदपुर बिजली ऑफिस के पास बने मंच पर कार्यकर्ताओं व जनसमूह को संबोधित किया. राहुल गांधी को देखने व सुनने को दोपहर बाद से ही हुजूम जुटा था. इस कार्यक्रम के बाद जगह-जगह यात्रा का स्वागत सत्कार हुआ. इसके बाद काफिला डुमरा हवाई अड्डा मैदान में पहंंच गया. विश्राम स्थल डुमरा हवाई अड्डा मैदान में सुविधाओं से लैस विशेष कॉटेज बनाया गया है. कैंप क्रू की टीम द्वारा इसे तैयार किया गया है. विश्राम स्थल समेत पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम है. आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, लगभग दो से तीन किलोमीटर के क्षेत्र में मजबूत सुरक्षा घेरा बनाया गया है. चुकी राहुल गांधी को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है, लिहाजा इसके अनुकूल सुरक्षा व्यवस्था किया गया है. पूरे कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिहाज से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. ट्रैफिक की जिम्मेवारी ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार के जिम्मे है.

सुरक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश

सीसीटीवी कैमरे से भी सुरक्षा की निगरानी की जा रही है. वहीं, डीएम व एसपी ने संयुक्त प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किया है. अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार एवं वरीय पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मो नजीब अनवर को संपूर्ण कार्यक्रम के विधि व्यवस्था का प्रभार सौंपा गया है. मालूम हो कि राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार की सुबह डुमरा से रवाना होगी. विभिन्न मार्गों से होकर ललित आश्रम गांधी मैदान पहुंचेगी. इसके बाद जानकी स्थान में पूजा अर्चना के बाद यात्रा रीगा, सुप्पी होकर बैरगनिया पटेल चौक पहुुंचेगी, जहां राहुल, तेजस्वी व इंडी गठबंधन के शीर्ष नेता जनसमूह को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel