20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: रून्नीसैदपुर में बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी

थाना क्षेत्र के रैनविशुनी पंचायत के महिमापुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली.

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के रैनविशुनी पंचायत के महिमापुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी अर्धेंदु भूषण सिंह सपरिवार मुजफ्फरपुर स्थित अपने आवास पर गये हुये थे. घर में ताला लगा था. इस संबंध में गृहस्वामी के पुत्र मारूति नंदन ने बताया कि मंगलवार की देर शाम को हम लोग अपने घर में ताला बंद कर दिया और मुजफ्फरपुर स्थित अपने आवास पर चले गये. बुधवार की सुबह घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ देख पडोसियों के द्वारा फोन पर उनलोगों को जानकारी दी गयी.

सूचना मिलने पर वे जब घर पहुंचे तो घर के मुख्य दरवाजा समेत घर के सभी रूम का ताला टूटा हुआ पाया. घर के रूम के अंदर सामान बिखरा हुआ था. गोदरेज आलमीरा, ट्रंक, अटैची का भी ताला टूटा पाया. बताया कि चोरी गये सामानों में ट्रंक एवं अलमीरा में रखे सोने चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े, बर्तन व करीब सात हजार रूपये नगद समेत अन्य कीमती सामान शामिल है. बताया गया कि चोरों ने घर में रखे पांच बोड़ा गेंहू, सात बैग सिमेंट व करीब 25 किलोग्राम लोहे के क्वायल की भी चोरी कर ली है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पीड़ित गृहस्वामी की ओर से स्थानीय थाना में इस चोरी की वारदात के बाबत लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel