23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: विद्युत आपूर्ति ठप रहने से गर्मी से बेहाल रहे प्रखंड के लोग

इस भीषण गर्मी में रविवार की रात विद्युत आपूर्ति ठप रहने से नगर पंचायत समेत पूरा प्रखंड क्षेत्र अंधकार में डूबा रहा.

सुरसंड. सरकार का 24 घंटे बिजली देने की घोषणा हवा हवाई साबित हो रहा है. इस भीषण गर्मी में रविवार की रात विद्युत आपूर्ति ठप रहने से नगर पंचायत समेत पूरा प्रखंड क्षेत्र अंधकार में डूबा रहा. गर्मी से बेहाल लोग देर रात अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर चहलकदमी करते रहे. ताजिया जुलूस को लेकर शाम 3:30 बजे बिजली काट दी गयी थी. रात को 9:30 बजे आपूर्ति बहाल कर दी गयी. पर, कुछ ही देर बाद से बिजली आपूर्ति बाधित होने लगी. गर्मी के चलते बिजली आने की प्रतीक्षा में लोग देर रात तक गांव की गलियों व सड़कों पर बिलबिलाते रहे. सुबह 10 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहा. उसके बाद थोड़ी देर पर आता जाता रहा. कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार नगर पंचायत समेत पूरे प्रखंड में उकभोक्ताओं की संख्या करीब 40 हजार है. नगर पंचायत में 90 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्रों में 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. सरकारी नियमों का पालन करने के बावजूद उक्त सभी स्मार्ट मीटर धारकों को भी बिजली नहीं मिल पा रही है. कर्मी समद अंसारी ने बताया कि दरभंगा में 200 केवीए के ट्रांसफार्मर में आयी खराबी के चलते आपूर्ति बाधित हो जा रही है. उस ट्रांसफार्मर के मरम्मती कार्य पूरा होने तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रह सकती है. जबकि सोमवार की सुबह 10 बजे के बाद से ही बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक हो गयी है. वास्तविकता क्या है ? रात्रि में आपूर्ति की स्थिति क्या रहेगी, यह तो विद्युत विभाग के कर्मी ही बता सकते हैं ? इस बाबत जेइ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि लोड सेंडिंग व तकनीकी फॉल्ट के चलते आपूर्ति प्रभावित हो जा रही है. पावर हाउस में बिजली रहने पर निर्बाध रूप से आपूर्ति की जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel