28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत प्रतिशत मतदान के लिए लिया संकल्प

क्षेत्रीय समन्वयक चंदना कुमारी ने मतदान के लिए शपथ दिलायी.

शिवहर. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चमनपुर पंचायत में स्थित उज्जवल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के कार्यालय में प्रतिनिधि निकाय की बैठक में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित दीदियों को क्षेत्रीय समन्वयक चंदना कुमारी ने मतदान के लिए शपथ दिलायी. दीदियों ने बैठक के बाद हर घर दस्तक अभियान के तहत मोहल्ले वालों को मतदान के लिए जागरूक किया. इस दौरान संकुल संघ की अध्यक्ष चंदा देवी ने कहा कि शिवहर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 25 मई को होना है. अब बहुत ही कम समय बचा है. कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए आवश्यक है कि सभी जीविका दीदी बाहर रहने वाले अपने पति व बेटे को मतदान से पहले जरूर बुला लें. सीएम व अन्य कैडर संकुल संघ से जुड़े तीन पंचायत जो सरसौला खुर्द, चमनपुर और खैरवा दर्प के जीविका दीदी एवं परिवार के लोगों को घर- घर जा कर जागरूक कर रही हैं. इसके अलावा चुनाव पाठशाला, रंगोली मेहंदी व हस्ताक्षर अभियान आदि कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं, प्रखंड परियोजना प्रबंधक लालबाबू साह ने कहा कि केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसलिए 25 मई को सभी दीदी सुबह 7 बजे से लाइन लगाकर का वोट डालने जरूर जाएं. युवा पेशेवर दीपक कुमार ने कहा कि जिनके पास वोटर आइडी कार्ड नहीं है, वे बीएलओ से अपना पर्ची लेकर आधार या सरकार की ओर से निर्गत 11 तरह के पहचान पत्र में से किसी भी कार्ड के साथ वोट डाल सकते हैं. मौके पर प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन, सामुदायिक समन्वयक नंदिता कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें