7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi:महा गठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह किया प्रदर्शन, दुकानें बंद व आवागमन रहा प्रभावित

ट्रेड यूनियन के बैनर तले महा गठबंधन द्वारा आहूत भारत बंद का जिला मुख्यालय, डुमरा क्षेत्र में कोई खास असर देखने को नहीं मिला.

सीतामढ़ी. ट्रेड यूनियन के बैनर तले महा गठबंधन द्वारा आहूत भारत बंद का जिला मुख्यालय, डुमरा क्षेत्र में कोई खास असर देखने को नहीं मिला. बंदी के आह्वान के बावजूद बुधवार को जनजीवन पूरी तरह सामान्य रहा. सुबह से ही स्थानीय बाजारों में दुकानों का शटर खुला मिला और रोजमर्रा की तरह व्यापारिक गतिविधियां संचालित होती रही. सड़क पर निजी व सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहन सामान्य रूप से चलते दिखे. यात्रियों और राहगीरों को कहीं किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि बंदी को लेकर प्रशासन की ओर से एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. पुलिस बल की तैनाती प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर की गई थी. पुलिस बल पूरे दिन चौकसी में जुटा रहा, लेकिन किसी प्रकार की अव्यवस्था या बंद से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं देखी गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें बंद की जानकारी थी, लेकिन डुमरा में इसका कोई सीधा असर न पड़ने के कारण वे अपनी सामान्य दिनचर्या में व्यस्त रहे. व्यवसायी वर्ग ने भी अपनी दुकानें खोलने में हिचक नहीं दिखाई. गौरतलब है कि महा गठबंधन द्वारा यह बंद विभिन्न आर्थिक व सामाजिक मुद्दों को लेकर बुलाया गया था. हालांकि डुमरा में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा, जिससे आमजन ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel