बैरगनिया. नप क्षेत्र के वार्ड नंबर -17, भकुरहर गांव में रविवार सुबह में नारियल के पेड़ पर ठनका गिरने से अफरातफरी मच गई. पहले लोग अपने घरों के तरफ भागने लगे, फिर घर सुरक्षित देखकर वे लोग ठनका गिरने वाले स्थानों को खोजने लगे. इस प्रकार गांव में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम रहा. कुछ समय बाद लोगों ने बताया कि स्थानीय रामविलास साह के घर के निकट नारियल के पेड़ पर ठनका गिरा. जिसके कारण पेड़ पूरी तरह से झूलस गया. ठनका गिरने की बात सुनकर गांव के लोग उस पेड़ को देखने के लिए उसके पास पहुंचे लगे. देखते ही देखते दर्जनों लोग पेड़ के पास इकट्ठे हो गए. स्थानीय वार्ड पार्षद राहुल खान व समाज सेवी पिन्टू कुमार तन्ना ने बताया कि ठनका गिरने से लोग भयभीत हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

