— मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग हुआ नियंत्रित
— सुलभ शौचालय के पास अंडर ग्राउंड पाइपिंग को लेकर रखा था पाइपों का बंडल
सीतामढ़ी
. स्थानीय रेलवे जंक्शन परिसर में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. परिसर में रखे गये पाइपलाइन बिछाने में उपयोग होने वाली पाइप में अचानक आग की ऊंची लपटे उठने से अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) एवं जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद जिला मुख्यालय डुमरा से फायर बिग्रेड की दो बड़ी व तीन छोटी दमकल गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. अनुमंडल अग्निशामक पदाधिकारी श्वेता रानी ने बताया कि करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया. पाइप के तीन बंडलों में आग लगी थी. हालांकि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चला है. आशंका है कि बीड़ी अथवा सिगरेट फेंक दिये जाने से आग पकड़ लिया.आग लगने के बाद कुछ देर तक पूरा जंक्शन परिसर काला धुंआ से भर गया. स्टेशन अधीक्षक नीतेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब मुख्य गेट से पश्चिम सुलभ शौचालय के पास अंडर ग्राउंड पाइपिंग करने के लिए रखी गयी प्लास्टिक की पाइप में अचानक आग लग गयी. घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है और किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

