सीतामढ़ी. मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास करने आये केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा के लिये कटिबद्ध है. पहले आतंकवादी हमला करके पाकिस्तान भाग जाते थे. अब हम घर में घुसकर मारते हैं. पाकिस्तान ने कायराना हरकत की, तो पहले सर्जिकल स्ट्राइक, फिर एयर स्ट्राइक किया और पहलगाम के कायराना हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिये हमारी सेना घर में घुसकर मारी. लालू एंड कंपनी संसद में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रही है. बताइये, ऑपरेशन सिंदूर होना चाहिये कि नहीं. लालू एंड कंपनी को मालूम नहीं है, ये एनडीए की सरकार है, पाकिस्तान की हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
— अपराध गैंग चलाने के अलावा मिथिलांचल में क्या किया, पुनौरा धाम आकर बता दो
— घुसपैठिया इनका यार
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि संविधान की कॉपी लिये घूम रहे हैं. घुसपैठिया इनका यार है, जो इन्हीं के लिये वोटिंग करते हैं. यहां फिर से एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने वाली है. आप चुनाव पर चुनाव हार रहे हो, इसलिये बिहार के लिये अभी से वजह ढूंढ रहे हो.— कंक्रीट का बन रहा एनएच 527, उतरेगा विमान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

