रीगा. थाना में डायल 112 पर पदस्थापित सअनि विपिन कुमार ने गश्ती के दौरान सूचना मिलने पर रीगा गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बताया गया है कि रीगा वार्ड नंबर 11 में एक महिला द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ पहुंचने पर पाया गया कि हितेश चंद्र झा नामक व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. पुलिस बल को देखकर और अधिक हंगामा करने लगा. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब उसके घर की तलाशी लिया तो घर के अंदर से आठ बोतल नेपाली सौफी शराब बरामद की गई. थाना में जांच के सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बाइक के साथ 141 लीटर नेपाली शराब बरामद मेजरगंज. थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के लड़कवा मोड़ के समीप से शराब लदी एक बाइक को जब्त किया. जबकि तस्कर फरार होने में सफल रहा. बताया गया कि जब्त बाइक नंबर बीआर 30ए एएच 1704 से 141 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद किया गया. मामले में सोमवार को स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

