सीतामढ़ी. श्रम संसाधन विभाग, पटना से प्राप्त निर्देश तथा डीएम रिची पांडेय के आदेश के आलोक में सोमवार को श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने पुनौरा रोड स्थित एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर छापा मारकर बाल-श्रम अधिनियम के उल्लंघन का मामला पकड़ा. छापेमारी के दौरान एक बाल श्रमिक को कार्यस्थल से मुक्त कराकर आवश्यक विधिक प्रक्रिया के तहत बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. धावा दल का नेतृत्व कर रहे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंद्रनाथ राम ने मौके पर ही समुचित साक्ष्य संकलित कर नियोजक के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिबंध और विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत पुनौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. बाल श्रमिक को चिकित्सकीय जांच के बाद बाल कल्याण समिति के आदेश से सीतामढ़ी स्थित बाल-गृह में अस्थायी रूप से आवासित कराया गया. इस विशेष अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ एलइओ पारिजात परिमल, प्रथम संस्था के प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार एवं अदिथी संस्था के प्रतिनिधि गुंजा कुमारी तथा सुबेश राम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

