डुमरा. फीडर सोलराइजेशन योजना (पीएम कुसुम योजना) से अब किसान सौर ऊर्जा से खेती करने के साथ-साथ अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी प्राप्त कर सकते हैं. सरकार इस योजना के तहत किसानों को अनुदान पर अपने खेतों में सोलर प्लांट लगाने में मदद कर रही हैं. ऊर्जा विभाग के अनुसार यह योजना किसानों के लिए काफी उपयोगी व लाभकारी हैं. इस योजना के लिए वे ही किसान आवेदन कर सकते हैं जिनके पास चार एकड़ जमीन हो. साथ ही उनका जमीन किसी पावर सब स्टेशन के तीन से चार किलो मीटर के दायरे में हो. इस योजना का कुल प्रोजेक्ट राशि चार करोड़ रूपये हैं. इसके लिए पहले किसानों को पूरा राशि लगाना होगा, फिर उन्हें निर्धारित अनुदान देय होगा. इस योजना के लिए 1.50 करोड़ रूपये प्रति मेगावाट अनुदान भी देय हैं. जिसमे 1.5 करोड़ रूपये केंद्र सरकार तो 45 लाख रूपये राज्य सरकार द्वारा बतौर अनुदान निर्धारित किया गया हैं. बताया गया हैं इस ऊर्जा संयंत्र से किसान जो बिजली उत्पादन करेंगे उसे विद्युत विभाग खरीद करेगी. हालांकि अबतक जिले के एक भी किसान उक्त योजना के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं.
–क्या हैं योजना का उद्देश्य व लाभ
▪︎ पर्यावरण संरक्षण: सोलर ऊर्जा का उपयोग कार्बन उत्सर्जन को कम करने व पर्यावरण को बचाने में मदद करता हैं. जिससे प्रदूषण भी कम होगा.
▪︎ अतिरिक्त आय का स्रोत: सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली को बेचकर किसान अतिरिक्त आमदनी कमा सकते हैं. अपनी जमीन पट्टा (लीज) पर दे कर भी अपनी आय बढ़ा सकते हैं.–क्या कहते हैं अधिकारी
–पंकज कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता
बॉक्स में —जिले में बनेगा चार नए पावर सब स्टेशन व एक ग्रीड डुमरा. बिजली की बढ़ती मांग व कृषि विस्तार को लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी जिले में चार नए पावर सब स्टेशन का निर्माण कराएगी. इसके लिए निविदा का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि प्रमंडल के तहत रूनीसैदपुर के गोविन्द पितौंझिया व बघारी एवं डुमरा के कुम्हरा विशनपुर तो पुपरी विद्युत प्रमंडल के तहत नानपुर में पावर सब स्टेशन का निर्माण होना हैं. इसी तरह जिले में कुल पावर सब स्टेशनो की संख्या 30 हो जाएगी. वहीं मेजरगंज में एक ग्रीड निर्माण की भी स्वीकृति मिली हैं. बताते चले कि मेजरगंज में ग्रीड निर्माण के बाद जिले में कुल ग्रीड की संख्या पांच हो जाएगी. वर्तमान में सीतामढ़ी, रूनीसैदपुर, बेलसंड व सुरसंड में ग्रीड स्थापित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है