सीतामढ़ी. मो ग्यासुद्दीन को सर्वसम्मति से ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन(एआइयूएफ) का राज्य सचिव चुना गया है. ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का 18वां बिहार सम्मेलन बेतिया में संपन्न हुआ. उक्त सम्मेलन में बिहार के सभी जिलों से 246 प्रतिनिधि उपस्थित थे. जिला सचिव बबलू राय ने कहा कि मो ग्यासुद्दीन के नेतृत्व में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बिहार में आगे बढ़ेगा. राज्य सचिव चुने जाने अध्यक्ष पप्पू भगत, सीपीआइ के जिला सचिव जयप्रकाश राय, विमल किशोर राम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित राज्य सचिव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है