सीतामढ़ी. जमीन विवाद में दो चचेरे भाइयों की हत्या मामले के मुख्य आरोपित संजीव कुमार ने शुक्रवार को नाटकीय अंदाज में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) सिद्धार्थ पांडेय के कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान संजीव के कोर्ट में सरेंडर करने की जिला पुलिस की स्पेशल टीम को पहले ही खबर लग गयी थी, जिसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में कोर्ट के आसपास तैनात थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर मुख्य आरोपित सीजेएम कोर्ट में दाखिल होने में कामयाब हो गया. इस दौरान पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की तैयारी धरी की धरी रह गयी. सीजेएम ने सरेंडर के पश्चात संजीव को अगले 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया. डबल मर्डर केस में नगर थाने की पुलिस टीम ने तीन अप्रैल की रात संजीव के मेला रोड भवदेपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी. जिसमें संजीव के फरार रहने पर हत्यारोपित पत्नी रिंकी कुमारी व बेटी सिद्धी कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. नगर थाना क्षेत्र के मेला रोड निवासी विश्वनाथ प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार व 18 वर्षीय आशीष कुमार की हत्या कर दिया गया था. जिसमें उसके चचेरे भाई संजीव कुमार, पत्नी रिंकी देवी, पुत्री सिद्धी कुमारी, सूरज कुमार, डॉ अजय सिंह के साथ कुछ अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में नगर थाना, नानपुर व बोखड़ा थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है