— नगर के बेलमोहन रेलवे गुमटी के पास की घटना
पुपरी
. नगर क्षेत्र के बेलमोहन रेलवे गुमटी के समीप स्थित कबाड़ा गोदाम में गुरुवार की रात आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर रख हो गयी. अग्निशामक गाड़ियों द्वारा घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, नगर के भूलन चौक मोहल्ला निवासी हजारी कुमार का बेलमोहन रेलवे गुमटी के समीप कबाड़ा की दुकान है. घटना के दिन बिजली संबंधित कुछ काम कराकर देर शाम घर चले गए. रात के तकरीबन 10.30 से 11.00 बजे के बीच उनके कबाड़ा गोदाम में आग लगने व आवाज होने की जानकारी मिलने पर गोदाम पहुंचे. तब तक पूरा कबाड़ा गोदाम आग में जल रहा था. इसके बाद उन्होंने अग्निशामक विभाग को सूचना दिया. सूचना पाकर कई गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. कबाड़ा संचालक हजारी ने बताया कि इस घटना में करीब 17 लाख रुपये का मशीन व 14 लाख का पुराना कॉपी, किताब, कार्टन का बंडल के साथ टीन निर्मित घर समेत करीब 31 लाख का संपत्ति का नुकसान हो गया. उन्होंने बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

