25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: लाखों की लागत से निर्मित शौचालय में लटक रहा ताला, नहीं मिल रही सुविधा

स्थानीय लोगों को इस योजना की सुविधा नहीं मिल पा रही है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

बैरगनिया. स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीतामढ़ी जिला परिषद के 15 वे वित्त आयोग मद योजना से 2022-23 में स्वीकृति के बाद प्रखंड के बैरगनिया- सीतामढ़ी मुख्य पथ के नंदवारा रेलवे क्रॉसिंग व बांध चौक के बीच करीब दस लाख की लागत से दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. दोनों शौचालयों के निर्माण के करीब एक वर्ष भी अब तक उसमें ताला लटका हुआ है. अब इसका उपयोग स्थानीय कुछ लोगों द्वारा इसके समीप मवेशी बांधने व दीवारों पर गोबर के उपले सुखाने में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के नंदवारा पंचायत अंतर्गत बैरगनिया-सीतामढी मुख्य पथ एवं बांध चौक के समीप उपलब्ध जिला परिषद की जमीन पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण व देखभाल कार्य के लिए 4 लाख 99 हजार 9 सौ रुपये खर्च कर कार्य पूरा कराया गया. शौचालय के समीप उद्घाटन का बोर्ड भी लगा दिया गया, पर एक वर्ष बाद भी अब तक उसमें ताला लटका हुआ है. स्थानीय लोगों को इस योजना की सुविधा नहीं मिल पा रही है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय के ऊपर पानी टैंक स्थापित कर आंशिक रूप से पाइप बिछिया गया है, जबकि अन्य हिस्सों में अब तक पाइप भी नही बिछिया गया है. इससे लोगों में जिला पार्षद के प्रति नाराजगी व्याप्त है. इसको लेकर जिला पार्षद बिंदु देवी ने बताया कि उक्त दोनों शौचालयों का औपचारिक रूप से उद्घाटन नहीं किया गया है. समयाभाव के कारण शौचालयों को चालू नहीं किया जा रहा है, जबकि उद्घाटन बोर्ड पर वर्ष 2024 अंकित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel