शिवहर: जिले के छतौना बिशुनपुर स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य बीएन प्रजापति ने कहा कि बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अधीनस्थ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सत्र- 2025-26 एवं 2025-27 में विभिन्न ट्रेड में नामांकन के लिए अंतिम तिथि को विस्तारित कर 17 अप्रैल तक तिथि निर्धारित किया है. अभ्यर्थी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना के वेबसाइट www.bceceboard.bihar.gov.in में जाकर ITICAT-2025 Link पर Click करके दिनाक 17 अप्रैल 2025 तक अपना ऑनलाईन पंजीकरण करा सकते हैं.साथ ही पंजीकृत अभ्यर्थी 18 अप्रैल 2025 तक शुल्क का भुगतान पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं तथा 20 से 22 अप्रैल तक भरे गये आवेदन में संशोधन कर सकते हैं.जोकि परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 17 मई 2025 को है.इसके लिए प्रवेश पत्र पोर्टल के माध्यम से 6 मई से उपलब्ध करा दिया जाएगा.वही प्राचार्य बीएन० प्रजापति ने यह भी बताया कि राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिवहर में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक, मेकैनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एण्ड अपलाएंसेज तथा इन्फोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी एण्ड सिस्टम मेन्टेनेन्स (ICTSM) ट्रेड में दो वर्षीय NCVT पाठ्यक्रमों में नामाकंन हेतु सीटें उपलब्ध है.जो अभ्यर्थी मैट्रिक उत्तीर्ण हैं. उन्हें आईटीआई के साथ साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण भाषा परीक्षा जो हिन्दी, अंग्रेजी तथा उर्दू की ली जाती है.उसमें सम्मिलित होकर इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण करने का भी विकल्प उपलब्ध रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है