22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : बेलसंड में लेन-देन को लेकर विवाद में पिटाई से मजदूर की मौत

थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में सोमवार को पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद में पिटाई से मजदूर की मौत का मामला सामने आया है.

— थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव की घटना

— शंभू दास के रूप में हुई मृतक की पहचान

बेलसंड(सीतामढ़ी)

. थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में सोमवार को पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद में पिटाई से मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान गांव के शंभू दास (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. मृतक के पुत्र संजय कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके पिता रविवार की शाम भवन निर्माण के ठेकेदार सुरेश राय से मजदूरी का बकाया पैसा मांगने गये थे. इसी क्रम में दोनों में पैसे के लेन-देन को लेकर झंझट हो गया. सुरेश राय ने उसके पिता की जमकर पिटाई कर दी. वहां से पिता घर लौटे तथा खाना खाकर सो गये. सुबह जब जगाने गये तो वह बिस्तर पर मृत पाये गये. मृतक की पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है. घर में वृद्ध मां, दो पुत्र व दो पुत्री है. शंभू राय ही परिवार का सहारा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक परिजनों के द्वारा इस संदर्भ में आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel