सीतामढ़ी. मेहसौल थाने के फिजिकल गली स्थित एक मकान में रविवार की रात संपत्ति की लालच में कैंची व हेलमेट से हमला कर जिगरी दोस्त ने आदित्य कुमार सिंह की हत्या कर दी. हत्या को खुदकुशी दिखाने के लिए आरोपी प्रिंस कुमार ने शव को गमछा व दुपट्टा को एक साथ बांधकर छत में लगे पंखे से लटकाने का प्रयास किया. आदित्य कुमार सिंह (32) स्थानीय निवासी स्व रमेश कुमार सिंह का पुत्र था. जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी रामकृष्णा व प्रभारी थानाध्यक्ष कुमारी पुष्पा दलबल के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान आशंका होने पर तत्काल आदित्य कुमार सिंह के दोस्त प्रिंस कुमार को हिरासत में ले लिया. आदित्य की हत्या से परिजन सदमे में हैं. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. आदित्य कुमार सिंह की पत्नी गुड़िया कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में प्रिंस कुमार को आरोपी बनाया गया है. आदित्य की हत्या को लेकर तरह-तरह का चर्चा भी हो रही है. काम वाली के पहुंचने पर हुआ हत्या का खुलासा आदित्य कुमार सिंह के घर में सोमवार को सुबह काम करने पहुंची कांति देवी ने पुलिस को बताया कि आदित्य कुमार सिंह की पत्नी गुड़िया कुमारी अपने बीमार पिता अरुण कुमार सिंह को देखने पटना गयी हुई थी. सुबह फोन पर बात के बाद जब मकान में पहुंची, तो फ्लैट का मेन गेट खुला हुआ था. किवाड़ को धक्का देकर अंदर गयी, तो एक कमरे में प्रिस कुमार बेड पर बैठा था. उससे आदित्य कुमार सिंह के बारे में पूछा तो बताया कि वह दूसरे कमरे में सोया हुआ है. दूसरे कमरे के गेट पर जाकर आवाज़ देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. बाद में रौशनदान से देखा, तो आदित्य कुमार सिंह बेड के नीचे पड़े थे. फिर प्रिंस कुमार रौशनदान से अंदर जाकर गेट खोला. अंदर गयी तो देखा वह बेसुध बेड के नीचे बैठे थे. बाद में पुलिस व उनके परिजनों को सूचना दी गयी. बॉक्स में आदित्य व प्रिंस के बीच अक्सर होती थी मारपीट घर में काम करने वाली महिला ने बताया कि रविवार को शाम में भी आदित्य कुमार सिंह व प्रिंस कुमार के बीच मारपीट हुई थी. इसके कारण दोनों के सिर पर चोट का निशान था. परिजनों ने बताया कि 8 साल पहले 2017 में आदित्य की शादी हुई थी. उसकी तीन साल की बेटी भी है. प्रिंस व आदित्य का दोस्त हैं. वह आदित्य के घर में ही रहता था. प्रिंस को आदित्य ने ही अपने साथ एक फाइनेंशियल बैंक में नौकरी पर लगाया था. आदित्य कुमार सिंह की पत्नी गुड़िया कुमारी ने बताया कि उनका प्रिंस कुमार के साथ कहा-सुनी व मारपीट होती रहती थी. इसके कारण हम प्रिंस कुमार से अगल हो जाने के लिए बोलते थे. वह मेरी बातों को अनसुना कर दिया करते थे. इससे हम दोनों के बीच विवाद भी हो जाता था. पुलिस के सामने प्रिंस ने हत्या की बात स्वीकारी पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एक युवक का शव उसके घर में मिला है. निरीक्षण व पूछताछ के बाद प्रिंस कुमार (32) को हिरासत में लिया गया है. वह समस्तीपुर का रहने वाला है. प्रिंस ने स्वीकार किया है कि हत्या की घटना को उसने ही अंजाम दिया है. प्रिंस ने पुलिस को बताया है कि आदित्य कुमार और वह चार साल पुराने दोस्त हैं. उनके अच्छे संबंध थे. वह आदित्य के घर पर ही रहता है. एक साथ रहने के बाद दोनों दोस्तों के आपसी रिश्ते को लेकर झगड़े होते रहते थे. रविवार को भी दोनों के बीच बहस व मारपीट हुई थी. इस दौरान आपा खोकर प्रिंस ने कैंची व हेलमेट से मार मारकर आदित्य की हत्या कर दी. बॉक्स में –फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को जांच पड़ताल के लिए बुलाया. तीन सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रूम के अंदर से जरूरी सारे साक्ष्य संकलन किया. बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

