10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक की परीक्षा में टॉप 10 में खुशी कुमारी बनी शिवहर जिला टॉपर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.

शिवहर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शनिवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.जिसके बाद शिवहर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र- छात्राओं ने अपने- अपने रिजल्ट को देखने के लिए मोबाइल और साइबर कैफे में जुटने लगे हैं.साथ ही मैट्रिक परीक्षा परिणाम देख सभी छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है.हालांकि इस बार सफलता का प्रतिशत लड़कों से ज्यादा लड़कियों ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है.इस दौरान मैट्रिक परीक्षा के टॉप 10 में प्रथम स्थान शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा एवं सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दोहरा सहबाजपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की शिक्षिका मुन्नी कुमारी की पुत्री खुशी कुमारी ने बेहतर 479 अंक से जिला टॉपर बनकर अपने गांव व जिला का नाम रौशन की है.खुशी कुमारी के पिता नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रसीदपुर वार्ड नंबर 5 निवासी राजकिशोर रावत की गांव में ही छोटा कपड़े का दुकान है.खुशी कुमारी ने इसका श्रेय माता-पिता और विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक सिंह के साथ अन्य शिक्षकों को दिया है. वहीं टॉप 10 में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं शिवहर सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर वार्ड नंबर 7 निवासी रामनारायण महतो के पुत्र सुशील कुमार ने 475 अंक प्राप्त किया है.सुशील कुमार ने इसका श्रेय माता- पिता एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह को दिया है.जबकि टॉप 10 में तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली उच्च माध्यमिक विद्यालय दोस्तियां की छात्रा एवं पुरनहिया प्रखंड से कटैया वाड नंबर 11 निवासी राजेश कुमार सिंह की पुत्री अंशिका कुमारी ने 473 प्राप्त की है.अंशिका कुमारी के पिता राजेश कुमार सिंह दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. माता गृहिणी है तथा अंशिका कुमारी ने इसका श्रेय माता- पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. टॉप 10 में चौथे से दसवें स्थान तक के छात्र-छात्राओं की सूची टॉप 10 में चौथे स्थान पर राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय शिवहर की छात्रा खुशबू कुमारी को 471 अंक, पांचवें स्थान पर उत्क्रमित एम एस बसंत जगजीवन पुरनहिया की छात्रा सुषमा कुमारी को 470 अंक, छठें स्थान पर उत्क्रमित एम एस फुलकाहा डुमरी कटसरी छात्र मनीष कुमार को 469 अंक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अठकोनी तरियानी के छात्रा अंचला कुमारी को 469 अंक, सातवें स्थान पर श्रीनवाब हाई स्कूल शिवहर के छात्र नीरज कुमार को 465 अंक, आठवें स्थान पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपट्टी पुरनहिया के छात्रा नेहा कुमारी को 463 अंक, नौवें स्थान पर पिपराही प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी तान्या सिंह को 462 अंक एवं नरवारा हाई स्कूल की छात्रा समीक्षा कुमारी को 462 अंक तथा उत्क्रमित विद्यालय बसंत जगजीवन के अभिराज कुमार को 462 अंक, दसवें स्थान पर पिपराही कलावती जियालाल अंबा हाई स्कूल के छात्र रौशन कुमार 461 अंक एवं कुशहर हाई स्कूल के छात्र दीपक कुमार 461 अंक तथा उत्क्रमित विद्यालय कटसरी के छात्र सौरभ कुमार को 461 अंक, उच्च माध्यमिक विद्यालय माली पोखर भिण्डा के छात्र दिशा कुमार ने 461 अंक प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel