14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: एसएसपी ने श्रावणी मेला के दौरान पुलिस बलों को विशेष सतर्कता रखने का दिया निर्देश

समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.

शिवहर. समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसमें एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा बारी-बारी से की.साथ ही अगले एक माह का टास्क थानाध्यक्षों को सौंपकर निर्धारित समय अवधि में उसे पूरा करने का निर्देश भी दिया गया. एसएसपी ने संगीन या सामान्य मामलों का अनुसंधान तेजी से कर उसका निष्पादन करने का निर्देश दिए हैं.साथ ही एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को श्रावणी मेला के दौरान पुलिस बल द्वारा विशेष सतर्कता रखने का निर्देश दिया गया तथा संवेदनशील स्थानों पर ड्रॉप- गेट और बैरिकेडिंग के साथ थाना/अंचल व अनुमंडल स्तर पर क्विक रेस्पॉन्स टीम गठित करने पर बल दिया गया.बैठक में एसएसपी ने एसडीपीओ को सोशल मीडिया व अन्यत्र फैलाये जा रहे अफवाहों का तुरंत खंडन करने की हिदायत दी. सभी थाना व अनुमंडल स्तर पर साइबर सेनानी ग्रुप को सक्रिय करते हुए जनता के साथ पुलिस के संबंध को और मजबूत करना सुनिश्चित करेंगे.उन्होंने फरार वारंटी को गिरफ्तार करने, लंबित मामलों को निष्पादन करने, रात्रि गश्ती तेज करने, नियमित सघन वाहन जांच अभियान चलाने, शराबी एवं शराब तस्करों के विरोध अभियान चलाकर कार्रवाई करने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. मौके पर एएसपी प्रेमचन्द सिंह, एसडीपीओ सुशील कुमार, ट्रेफिक एसपी भाई भरत कुमार, इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, अभय सिंह, कमलेश कुमार, मंजर आलम, पिपराही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता, पुरनहिया थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह, श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष सुनील कुमार, तरियानी थानाध्यक्ष बिनय प्रसाद, तरियानी छपरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार, हिरम्मा थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, एसएसी-एसटी थानाध्यक्ष संजय स्वरूप, फतेहपुर थानाध्यक्ष कोमल रानी, महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel