सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल पहुंचकर कैंसर को लेकर बनाये गये डे केयर सेंटर का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में पहली बार गुरुवार से कीमोथेरेपी की शुरुआत की गयी. इस सुविधा के बाद सीतामढ़ी, शिवहर जिला सहित नेपाल के सभी कैंसर मरीजों को अब जिला से बाहर कीमोथेरेपी के लिए नहीं जाना पड़ेगा. बताया कि नवंबर 2022 से अबतक किये गये 67000 लोगों का कैंसर स्क्रीनिंग किया गया. जिसमें 170 लोग कैंसर से पीड़ित पाए गए. जिसमें ज्यादा कर ब्रेस्ट कैंसर की मरीज बताया गया है. सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में कीमोथेरेपी सुविधा की शुरुआत जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यह सुविधा गरीब, जरूरतमंद एवं ग्रामीण मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगी. निरीक्षण के दौरान कैंसर विभाग की व्यवस्थाओं, उपलब्ध संसाधनों एवं उपचार प्रक्रिया की जानकारी ली तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों को निर्देश दिया कि जिले में कैंसर स्क्रीनिंग एवं जांच की संख्या में व्यापक वृद्धि की जाए, ताकि रोग की समय रहते पहचान हो सके. चिकित्सकीय निगरानी एवं परामर्श की सुविधा जिले स्तर पर ही उपलब्ध होगी, जिससे समय, धन और मानसिक तनाव की बचत होगी. इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेड जावेद, कैंसर विभाग के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिन्हा मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

