बेला. एसएसबी द्वारा गुरुवार को प्रखंड के कन्हमा बाजार के समीप नो मेंस लैंड पर स्थित शंकर मंदिर परिसर में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 51 वीं वाहिनी एसएसबी डी समवाय कन्हमा के कमांडर सहायक कमांडेंट देवेश शर्मा के साथ अन्य आठ अधिकारी एवं नेपाल एपीएफ के निरीक्षक डामर केसी व सात अन्य अधिकारी के अलावा आसपास के गांव के गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान देश के मौजूदा हालात के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए सीमा पर हाई अलर्ट के संबंध में जानकारी दी गई. वहीं, लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने, विधि व्यवस्था बनाए रखने व आपातकालीन स्थिति में सहयोग करने की अपील की गई. अधिकारियों ने नो मेंस लैंड पर साफ- सफाई रखने एवं इसे अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग करने की बात कही गई. साथ हीं मौजूदा परिस्थिति के मद्देनजर सूचनाओं के आदान- प्रदान को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया गया. सुरक्षा को चाक- चौबंद व मजबूत करने के लिए आम जन से सहयोग की अपील की गई. थर्ड कंट्री नेशन एवं किसी भी बाह्य व्यक्ति के प्रति सजग एवं सचेत रहने का आग्रह किया गया. वहीं, बैठक में उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक सहयोग का आश्वासन दिया. बाद में एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ द्वारा सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

