शिवहर: जिले के पांचों प्रखंडों में रविवार को दस पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें पिपराही प्रखंड के धनकौल पंचायत स्थित आज़ाद जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम संगठन की लीडर प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजीश कुमार, प्रखंड कृषि प्राधिकारी गोपाल शंकर पाठक ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम में महिलाओं को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि कृषि विभाग के तहत महिलाओं के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.जिसमें गाय, बकरी, मुर्गा पालन, मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं.कहा कि इसके अलावा धान, गेहूं, मक्का, मूंग, उड़द और चना जैसी फसलों के बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.साथ ही कृषि यंत्रों पर भी किसानों को विशेष छूट दी जा रही है.जिसमें 92 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है.साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए पक्का वर्मी कम्पोस्ट और कीट नियंत्रण की तकनीकों की जानकारी भी दी गई.साथ ही कार्यक्रम में सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई व स्प्रिंकलर सिस्टम को भी अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है.जो फलदार पौधों जैसे आम, केला, लीची और अमरूद की बागवानी के लिए भी विशेष अनुदान की व्यवस्था है.वही प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजीश कुमार ने कहा संवाद से महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे मिलती है.जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं.मौके पर कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

