सीतामढ़ी. ईद की ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान की मंगलवार की देर रात हर्ट अटैक से मौत हो गयी. उक्त जवान को इलाज के लिए आइजीआइएमएस, पटना में भर्ती कराया गया था. मृतक की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के बसविट्टा वार्ड नंबर 11 निवासी 55 वर्षीय राधेश्याम मिश्रा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, राधेश्याम मिश्रा की पीएचसी ससौला में तैनाती थी. ईद में विधि व्यवस्था को लेकर उनका ड्यूटी सीतामढ़ी शहर में कर दिया गया. ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सीने में असहनीय दर्द होने लगा. बाद में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए आइजीआइएमएस, पटना रेफर कर दिया गया. देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने शव को लेकर गांव ले गए. बुधवार की सुबह 11 बजे गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय से कुछ लोग गांव पहुंचकर शव को लेकर डुमरा स्थित कार्यालय परिसर में लाया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

