डुमरा. सीतामढ़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 16 स्थित महारानी स्थान में गुरुवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे ग्रामीण कार्य सह प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने शामिल होकर नागरिक सुविधाओं की स्थिति पर लिया जनप्रतिनिधियों व आमजनों से फीडबैक प्राप्त किया. साथ ही आमजन से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए उनकी समस्याओं, सुझावों व अपेक्षाओं को गंभीरतापूर्वक सुना. बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में मूलभूत नागरिक सुविधाओं जल आपूर्ति, स्वच्छता, सड़क, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सार्वजनिक सेवाओं की उपलब्धता एवं गुणवत्ता का आकलन करना है, ताकि शासन की योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू की जा सकें. प्रभारी मंत्री ने कहा कि आपकी शहर, आपकी बात केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि यह जनता व सरकार के बीच विश्वास की एक मजबूत कड़ी है. सरकार जन सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध है व आम जनता से प्राप्त फीडबैक के आधार पर हर ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त सुझावों व शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें व आगामी कार्य योजनाओं में जन अपेक्षाओं को सम्मिलित करें.
इस दौरान नागरिकों ने विभिन्न वार्डों में जल-जमाव, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत व सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित अपनी बात रखी. प्रभारी मंत्री ने विश्वास दिलाया कि इन सभी मुद्दों का समुचित निराकरण प्राथमिकता पर किया जाएगा. इस मौके पर विधान पार्षद रेखा कुमारी, मेयर रौनक जहां परवेज, उप मेयर आशुतोष कुमार, डीएम रिची पांडे व एसपी अमित रंजन समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

