सीतामढ़ी. होमगार्ड संघ के प्रदेश महासचिव सुदेश्वर प्रसाद ने सभी जिलों के अध्यक्ष व सचिव को होमगार्ड सदस्यों की समस्याओं की सूची स्थानीय पदाधिकारी को सौंपने को कहा है, ताकि वह महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा को मिल सके और उसका निदान हो सके. संघ ने यह बताने को कहा है कि वर्ष 2017 से 24 तक कितने रिटायर गृहरक्षक लाभ से वंचित है. रिटायर गृहरक्षकों को वर्ष 2019 से ईपीएफ का पैसा की कटौती की गई है. कितने को ईपीएफ का लाभ मिलना शेष है और कितने का पेंशन लंबित है. इस तरह की अन्य जानकारियां मांगी गई है. तीन वर्षों से अधिक दिनों से प्रतिनियुक्त वैसे गृहरक्षक जो संगठन या गृहरक्षक के हित में कार्य नहीं करते हैं, की सूची मांगी गई है. संघ प्रतिनिधियों को आठ किमी से अधिक दूरी पर ड्यूटी दिया जा रहा है, की सूची मांगी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

