सीतामढ़ी. संपत्ति के लालच में जिगरी दोस्त ने आदित्य राज उर्फ गोलू की जान ले ली. सोमवार की देर शाम मृतक गोलू की पत्नी गुड़िया कुमारी के आवेदन पर मेहसौल थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में समस्तीपुर निवासी रौशन कुमार उर्फ प्रिंस को आरोपित किया है. प्राथमिकी में संपत्ति की लालच में हेलमेट से हमला कर हत्या करने की बात कही गयी है. गुड़िया ने बताया है कि आरोपित प्रिंस समस्तीपुर का रहनेवाला है. चार वर्ष से पति आदित्य राज उर्फ गोलू से दोस्ती थी. पति व आरोपित दोनों एक साथ सीतामढ़ी में एक फाइनेंशियल बैंक में काम करता था. प्रिंस मकान में ही रहता था. बाद में वह समस्तीपुर चला गया, लेकिन उसका डेरा पर आना जाना रहता था. हत्या करने से तीन चार दिन पहले से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. दोनो में मारपीट भी हुई थी. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि आरोपी प्रिंस मकान व जमीन लिखवाना चाहता था. इसी बात को लेकर आरोपी ने पति की हत्या कर दी. प्रभारी थानाध्यक्ष कुमारी पुष्पा ने बतायी कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. — हत्या को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म दोस्त के द्वारा आदित्य की हत्या की चर्चा मंगलवार को भी दिनभर शहर में होती रही. फिजिकल गली में रहने वाले लोग व अधिकांश दुकानदारों का कहना था कि आदित्य एक दम सीधा-साधा लडका था. मौत की सूचना पर स्तब्ध हो गये हैं. बताया कि जिसपर हत्या करने का आरोप लग रहा है वह उसके साथ हमेशा रहता था. सभी लोगों का कहना है कि आदित्य के माता-पिता की पहले ही मौत हो गयी है. आदित्य के पिता स्व रमेश प्रसाद सिंह की डुमरा रोड में ऑटो पार्ट्स की दुकान थी. अब उस घर में केवल उसकी पत्नी गुड़िया कुमारी व तीन वर्ष की पुत्री परी ही बच गयी है. वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रिंस ने बताया कि मारने की नीयत से हेलमेट से हमला नहीं किया था. गलती से चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. वैसे पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

