चोरौत. थाना क्षेत्र के चंद्रसैना गांव(चोरौत-भिट्ठामोड़ एनएच 227) के पास गुरुवार को स्कॉर्पियो गाड़ी की ठोकर से एक बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. जख्मी चंद्रसैना निवासी सुरंजन दास की पांच वर्षीया पुत्री रितिका कुमारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक डॉ अरुण कुमार ने सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची सड़क किनारे खड़ी थी. भिट्ठामोड़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से ठोकर लग गयी. चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

