रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के मानपुर जऊंआ गांव में विगत बुधवार की शाम पोखर में डूबने से एक करीब तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मानपुर जऊंआ गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की तीन वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेलते हुये अपने घर के समीप ही अवस्थित पोखर के किनारे पहुंच गयी जहां पैर फिसलने के कारण वह पोखर में गहरे पानी में डूब गयी.स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची के शव को पानी से बाहर निकल गया.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृत बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

