सीतामढ़ी. बाल श्रम पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस की मानव तस्करी निरोध इकाई टीम व एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की संयुक्त पहल से परसौनी थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर चार बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया. अलग अलग प्रतिष्ठानों से इन बच्चों को मुक्त करवाया गया है. टीम का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर सह शाखा प्रभारी, जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई सुशील कुमार सिंह ने किया. इस टीम में बचपन बचाओ आंदोलन के वरिष्ठ सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, एपीओ शिव कुमार ठाकुर व स्थानीय थाने की पुलिस टीम शामिल रही. इन मुक्त बच्चों को आगे की प्रक्रिया व आवश्यक करवाई हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. साथ ही इन बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के विरुद्ध परसौनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीनियर डीएसपी (मुख्यालय) सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर ने बताया कि संयुक्त रूप से सहयोगात्मक प्रयास बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है. बाल श्रम के खिलाफ निरंतर थाना क्षेत्र के दुकानों प्रतिष्ठानों में की जा रही कार्रवाई का उद्देश्य बच्चों को बाल श्रम से बचाने एवं समुदाय के सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा कर बाल श्रम मुक्त थाना क्षेत्र की परिकल्पना साकार करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

