13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर जिले के पांच-पांच संस्कृत स्कूल बनेंगे मॉडल: अध्यक्ष

संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने गुरुवार को डुमरा प्रखंड के सरस्वती सांग्वेद संस्कृत उच्च विद्यालय, पकड़ी का जायजा लिया.

सीतामढ़ी. संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने गुरुवार को डुमरा प्रखंड के सरस्वती सांग्वेद संस्कृत उच्च विद्यालय, पकड़ी का जायजा लिया. अध्यक्ष झा की मौजूदगी में राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई. शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया. इससे पूर्व जिला संस्कृत शिक्षक संघ के सचिव रघुवंश झा ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार प्रेरणा ने शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि समेत अन्य समस्याओं का निदान कराने का आग्रह किया. सुशील कुमार झा ने अध्यक्ष को संस्कृत की सेवा में अपने योगदान से अवगत कराया.

— संस्कृत विद्यालयों के लिए नया सिलेबस

अध्यक्ष झा ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है कि सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. उन्होंने शिक्षक व बच्चों से सात व आठ अगस्त को अपने अपने घरों पर दीपक जलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर जिले के पांच-पांच संस्कृत विद्यालय को मॉडल बनाया जाएगा. इन विद्यालयों को जरूरत के हिसाब से सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. कहा, नया सिलेबस तैयार किया गया है. विभाग का वेबसाइट व पोर्टल भी तैयार हो रहा है, जिसे सीएम नीतीश कुमार लॉन्च करेंगे. फॉर्म भरने व सर्टिफिकेट डाउनलोड करने समेत अन्य कार्य पोर्टल व बेवसाइट से ही होगा. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षक व शिक्षक क्रमश: रमण कुमार झा, ज्ञानी झा, नागेंद्र प्रसाद यादव, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मंजू देवी, रजनीश कुमार झा, स्वर्णलता, सचिव रमेश शाही व अरुण कुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel