बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक लड़की के अपहरण को लेकर उसके पिता द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना बीते चार मई की बतायी गयी है. आवेदन में बताया गया है कि लड़की घर से निकली, लेकिन वापस नहीं आयी. उसके पास एक मोबाइल भी है, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर रही है. अपहरण की आशंका व्यक्त की गयी है. मामला दर्ज कर अनुसंधान की जिम्मेदारी एसई पूजा कुमारी को सौंपी गयी है. घर के बाहर से बाइक की चोरी पुपरी. नगर क्षेत्र के पुपरी गांव से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में बाइक मालिक पुपरी गांव निवासी अब्दुल सत्तार के पुत्र मो एयाज के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में पीड़ित व्यक्ति ने बताया है कि वह अपनी बाइक घर के समीप लगाकर घर में चला गया. वापस लौटा, तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं मिल सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

