सीतामढ़ी. नगर निगम के वार्ड संख्या तीन स्थित खैरवा टोला में विकास कुमार के आवास पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विशाल कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमे खैरवा के सभी लोगों ने बढ़े हुए प्रॉपर्टी टैक्स पर चर्चा करते हुए इसके प्रति नाराजगी जाहिर की. बताया गया कि खैरवा में मूलतः किसान और मज़दूरों की बहुतायत संख्या है, जो कृषि योग्य भूमि पर प्रॉपर्टी टैक्स देने में असमर्थ हैं, उन सभी ने टैक्स की रेट घटने तक टैक्स अदा करने में अक्षमता जताया. खैरवा में सड़क, नाला व आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया. बड़ी संख्या में गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं, लेकिन नगर निगम की मनमानी के कारण पिछले महीने प्रधानमंत्री आवास योजना में 80% आवास विशेष वर्ग के लोगों का पास हुआ, जो नियम के विरुद्ध है. विशाल कुमार ने आरोप लगाया कि टैक्स देने वाले वर्ग का कोई काम नहीं हो रहा है. वहां मौजूद किसानों ने बताया कि किसानों के लिये बिजली के पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर भी लगाये गये, लेकिन दो साल से अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. विशाल कुमार द्वारा कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता से बात की. अधिकारियों ने जल्द बिजली देने का आश्वासन दिया. बैठक में भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी नीतीश कुमार, उमेश कुमार पंडित, सुनील कुमार, लक्ष्मीनारायण पंडित, इंदल पंडित, शिवशंकर कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार, अविनाश कुमार, रंजन कुमार, जोगिंद्र महतो व रौशन कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है