पुपरी. नगर स्थित सम्राट अशोक भवन के सभागार में बुधवार से भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा “विकसित भारत का अमृत काल, सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल ” विषय पर दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, नप के उपसभापति जय प्रकाश उर्फ जयकिशोर, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा, अनुपम कुमार, अरुण पाठक, सलाहुदीन, एलएम हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक व केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक सह कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ समेत अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न एवं स्वागत गीत से किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व बनाई गई योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा व धन्यवाद ज्ञापन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्यास अख्तर ने किया. आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर उप प्रमुख मो मुर्तुजा, बीडीओ सुगंध सौरव, प्रभात कुमार चंदन, अजीत कुमार, सरोज पासवान व श्वेता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

