सीतामढ़ी. पुनौरा धाम(सीतामढ़ी) में मां सीता के मंदिर निर्माण से पर्यटन स्थल के रुप में पूरे विश्व में इसकी ख्याती बढ़ेगी. शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य कई गणमान्यों की मौजूदगी में मंदिर निर्माण के भूमि पूजन व शिलान्यास से उत्साहित सांसद सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, लोक अभियोजक विमल शुक्ला व भाजपा के जिलाध्याक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि एनडीए सरकार में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प के कारण आज सीतामढ़ी का नाम देश-दुनिया में आ गया है. पर्यटन स्थल बनने के कारण अब लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे. देश-दुनिया के लोग आकर मिथिला की संस्कृति से अवगत होंगे. उन्हें जानेंगे और वापस लौटकर यहां के बारे में बतायेंगे. मां जानकी की आधारशिला रखने के बाद अब कई ऐसे विकास होंगे, जिनके लिए मांग नही करनी पड़ेगी. खुद ब खुद सरकारी स्तर पर विकास कार्य होता रहेगा. श्री शाह जब बीते विधानसभा चुनाव से पूर्व जब शहर स्थित गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करने आये थे, तो करीब चार-पांच सालों से बंद रीगा चीनी मिल को लेकर कहा था कि सरकार बनने के छह महीने के अंदर रीगा मिल चालू करवायेंगे. यही हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

