31.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल प्रशासन ने इंटरमीडिएट परीक्षा के जिला टॉपरों को सम्मानित किया

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला में टॉप करने वाले छात्रों को अनुमंडल प्रशासन द्वारा गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पुपरी. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला में टॉप करने वाले छात्रों को अनुमंडल प्रशासन द्वारा गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी ने साइंस संकाय में जिला में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले नगर परिषद क्षेत्र के राजबाग मुहल्ला निवासी आदित्य कुमार, उनके पिता राजेश साह, भाई आशीष कुमार, कॉमर्स में जिला टॉपर व नानपुर के गरहौल शरीफ निवासी छात्र राहुल कुमार, उनके विद्यालय एसबीएलसी हाईस्कूल रायपुर के प्रधानाध्यापक रोहित कुमार, शिक्षक विपुल कुमार सिंह, जगमोहन सहनी एवं बछाड़पुर की छात्रा आयशा अंजुम के नाना शाकिर हुसैन समेत अन्य को मेडल व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान एसडीओ ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर जिले में टॉप होना अनुमंडल के लिए गर्व की बात है. उन्होंने छात्रों को आगे की पढ़ाई में जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया. नगर उपसभापति जयप्रकाश ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सुरसंड प्रमुख चंदन कुमार सिंह, नप ईओ केशव गोयल, सुरसंड देवानंद कुमार, पुपरी बीडीओ सुगंध सौरभ, बाजपट्टी संदीप सौरभ, चोरौत अमित कुमार अमन, नानपुर सीओ सुमित कुमार, बोखड़ा बागीशा प्रियदर्शी, रामस्नेही पांडेय, जफरुल्लाह खान व पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश राय समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel