सीतामढ़ी. सोमवार को बिहार पेंशनर समाज शाखा, सीतामढ़ी सदर के नवनिर्मित भवन में एक मासिक गोष्ठी का आयोजन शाखा के सभापति राम एकवाल साह की अध्यक्षता में हुआ. मंच संचालन हीरालाल चौधरी ने किया. श्री साह ने सर्वप्रथम पहलगाम में मारे गए 26 पर्यटकों के साथ ही मिश्रीलाल शर्मा के देहांत पर उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अबतक पेंशनरों के लिये उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. गोष्ठी में इं विष्णुकांत पाठक, भिखारी महतो, रामचंद्र महतो, चुलहाई प्रसाद, ब्रजभूषण महतो, रामस्वरूप मंडल, बिंदेश्वर राम, नवल किशोर यादव, नंदकिशोर मंडल व अन्य ने नवनिर्मित भवन के प्लास्टर, रंग रोगन, मिट्टी भराई एवं सोलिंग कार्य कराने में अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की. गोष्टी में भदई राम, राघव मिश्रा, महेंद्र प्रसाद, राम नाथ पांडेय, रामेश्वर ओझा, सहदेव महतो, रामचंद्र यादव, अशोक कुमार, विनय कुमार, बिंदेश्वर प्रसाद, रामबिलास महतो, चंदेश्वर महतो, रामकृपाल सिंह, सत्यदेव राम आदि उपस्थित थे. अंत में शाखा के सचिव राम सुरेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

