8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: परशुराम मंदिर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का निर्णय

ब्रह्मर्षी सेना के सातवें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष राम मनोहर शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को फ्रंट एज स्कूल में बैठक हुई.

सीतामढ़ी. ब्रह्मर्षी सेना के सातवें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष राम मनोहर शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को फ्रंट एज स्कूल में बैठक हुई. सर्वसम्मति से इस वर्ष भगवान परशुराम मंदिर के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. श्री यमुनेश्वर उमानाथ महादेव मंदिर परिसर में भूमिदाता समाजसेवी राम हृदय मोहन के संयोजकत्व में ब्रह्मर्षि सेना के सभी पदाधिकारी, संरक्षक, मार्गदर्शक एवं प्रबंधकारी समिति भव्य मंदिर निर्माण कार्य को सहयोग के लिए जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे. सचिव गौतम कश्यप ने कहा कि इस बार संगठन के स्थापना दिवस समारोह में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीतामढ़ी के प्रतिष्ठित डॉक्टरों के साथ हर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले सामूहिक उपनयन संस्कार में सहयोगी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस बार नए अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही उनकी टीम के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी जाएगी. संगठन में कार्यों को विस्तारित करते हुए यह निर्णय लिया गया. 31 अगस्त को कामिनी विवाह भवन, पुनौराधाम में दिन के एक बजे से स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिला और जिला से बाहर के अतिथि शामिल होंगे. बैठक में संयोजक डॉ राजीव कुमार काजू, आग्नेय कुमार, अवनीश कुमार, चंदन सिंह, केशव कुमार, डॉ बैद्यनाथ सिंह, महेश कुमार, रजनीश कुमार, रजनीश कुमार बूल्लू, केशव कुमार, धीरज कौशिक, रणधीर पांडेय, बालकृष्ण कुमार, प्रभाकर कुमार, राहुल सिंह, अंकित सिंह, प्रकाश वत्स, भानु प्रताप, आदित्य कुमार व दीपक कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel