सीतामढ़ी. अब जिले में सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ ही अपर थानाध्यक्ष को भी सरकारी नंबर उपलब्ध करायी गयी है. ताकि थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर फोन नहीं लगने या संपर्क नहीं होने पर अपर थानाध्यक्ष से संपर्क स्थापित किया जा सके. जिसमें सीतामढ़ी थाना के अपर थानाध्यक्ष को 9031030980 नंबर उपलब्ध कराया गया है. इसी प्रकार पुनौरा थाना में 9031030981, डुमरा थाना में 9031030982, रीगा थाना में 9031030983, मेजरगंज थाना में 9031030984, बैरगनिया थाना में 9031030985, सहियारा थाना में 9031030986, सुप्पी थाना में 9031030987, बेलसंड थाना में 9031030988, परसौनी थाना में 9031030989, महिन्दवारा थाना में 9031030991, रुन्नीसैदपुर थाना में 9031030992, बथनाहा थाना में 9031030993, सोनबरसा थाना में 9031030994, कन्हौली थाना में 9031030995, सुरसंड थाना में 9031030996, चोरौत थाना में 9031030997, बेला थाना में 9031030998, परिहार थाना में 9031031002, नानपुर थाना में 9031031009, पुपरी थाना में 9031031011, बाजपट्ठी थाना में 9031031012, गाढ़ा थाना में 9031031013, भुतही थाना में 9031031016 व बोखड़ा थाना में 9131031017 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

